भिंड : मध्यप्रदेश के चंबल अंचल के तहत आने वाले भिंड संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी तैयारियों को और तेज कर दिया गया है। भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छोटे सिंह ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कार्ययोजना बना ली गयी है। इस पर अमल भी तेजी से किया जा रहा है।
भिंड लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी होगी और इसके साथ ही नामांकनपत्र दाखिले का कार्य शुरू हो जाएगा। यह कार्य 23 अप्रैल तक चलेगा। इस संसदीय क्षेत्र में मतदान 12 मई को होने के बाद मतगणना 23 मई को होगी। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही भिंड संसदीय क्षेत्र में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है और इसका प्रभावी ढंग से पालन कराया जा रहा है।
भिंड संसदीय क्षेत्र के तहत आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। पांच विधानसभा क्षेत्र भिंड, मेहगांव, लहार, गोहद और अटेर भिंड जिले में और तथा तीन दतिया, भांडेर और सेंवढा दतिया जिले में आती है। वर्तमान में भिंड जिले की पांच विधानसभा सीटों में से तीन सीट पर कांग्रेस और मात्र एक भाजपा का विधायक है। जबकि शेष एक सीट पर बसपा से विधायक हैं, जो कांग्रेस समर्थित हैं। इस स्थिति में लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार कांग्रेस यह मौका खोना नहीं चाहती है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दल लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की कवायद में जुट गए हैं।