मोदी की तारीफ कर बोले अजीत पवार- मैं सीएम बनने के लिए तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी की तारीफ कर बोले अजीत पवार- मैं सीएम बनने के लिए तैयार

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार का इस वक्त एक भी बयान काफी मायने

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार का इस वक्त एक भी बयान काफी मायने रखता है। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके हर एक बयान पर सभी की नजरें हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि बीजेपी को साल 2014 और 2019 में केवल पीएम मोदी की वजह से ही जीत मिली थी। 
नरेंद्र मोदी का करिश्मा 
नरेंद्र मोदी: लहर हो या ना हो, ब्रांड मोदी का करिश्मा बरकरार | profile of narendra  Modi newsmakers of 2017 - Hindi Oneindia
अजित पवार ने पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में मराठी अखबार सकाल के कार्यक्रम में कहा कि नरेंद्र मोदी का करिश्मा है। अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से जो मुमकिन नहीं हुआ वो नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। 1984 के बाद साल 2014 में देश में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। यूपीए के शासनकाल में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह को सरकार बनाने के लिए अन्य दोनों का सहारा लेना पड़ा, लेकिन 2014 में मोदी ने करिश्मा कर दिखाया। 
मोदी के बाद कौन ?
पूर्वांचल में मोदी करिश्मा दोहराने की तैयारी, सपा-बसपा से निपटने का BJP  प्लान - purvanchal narendra modi bjp azamgarh bjp varanshi sp bsp 2019  election tpt - AajTak
पवार ने आगे कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब उनके (मोदी) बाद कौन का सवाल जब आता है तो कोई दूसरा नाम नजर नहीं आ रहा है। जब उनसे सवाल किया गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को उपमुख्यमंत्री का पद इतना पसंद क्यों है? इसपर उन्होंने कहा कि एसीपी को उपमुख्यमंत्री पद का आकर्षण नहीं। साल 2004 में सीएम का पद मिले उतनी सीट, उतना आशीर्वाद महाराष्ट्र की जनता ने हमे दिया था, लेकिन राजनीतिक जीवन में कुछ फैसले बड़े लेवल पर बैठे हुए नेता लेते हैं, जिनके फैसले को आपको मानना होता है। 
लोगों ने मिलकर आरआर पाटिल को उपमुख्यमंत्री चुना 
Rape Could Have Delayed Till Polls Says RR Patil To MNS Candidate- पाटिल ने  फिर दिया बेशर्म बयान मनसे उम्‍मीदवार को कहा चुनाव बाद रेप करते तो होता फायदा
उन्होंने कहा कि साल 2004 में एनसीपी को 71 सीटें मिलीं और कांग्रेस को 69 सीटें मिली थी। कांग्रेस के नेता यह मान चुके थे कि मुख्यमंत्री का पद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास जाएगा, लेकिन दिल्ली में क्या हुआ नहीं पता। हमें आदेश आया कि हमारे पास उपमुख्यमंत्री का पद रहेगा और फिर सभी लोगों ने मिलकर आरआर पाटिल को उपमुख्यमंत्री चुना। 2004 के बाद हम हमेशा नंबर 2 पर रहे। कांग्रेस के पास ज्यादा सीटें रही, इसलिए हमेशा मुख्यमंत्री उनका हुआ और उपमुख्यमंत्री का पद हमारे पास रहा। 
मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले अजित पवार 
जब अजित पवार से पूछा गया कि क्या वह 2024 में मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करेंगे। इसपर उन्होंने कहा कि 2024 क्यों अगर आप अभी कहें तो भी वह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह 100 प्रतिशत महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे। अजित पवार का यह बयान ऐसे समय आया जब उनकी बीजेपी से करीबी बनाने की अटकलें महाराष्ट्र की सियासत में जोर पकड़ रही हैं। बड़ी खबर यह भी है कि वह शुक्रवार (21 अप्रैल) को मुंबई में एनसीपी के एक दिवसीय सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।