राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले फटे पोस्टर, कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले फटे पोस्टर, कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवाल

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ गुरुवार को केरल में संपन्न हो गई। अब 30 सितंबर को कर्नाटक में

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ गुरुवार को केरल में संपन्न हो गई। अब 30 सितंबर को कर्नाटक में पदयात्रा फिर से शुरू होगी। राहुल गांधी, जिन्होंने गुरुवार सुबह यहां चुंगथारा के मार्थोमा कॉलेज जंक्शन से पदयात्रा शुरू की, लगभग 8.6 किलोमीटर की दूरी तय करके वाझीक्कडावु स्थित सीकेएचएस मणिमूली पहुंचे। यह केरल की यात्रा का अंतिम पड़ाव था। 
वही खबर आ रही है की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में लगे पोस्टर को फाड़ दिया गया है। हालांकि, ऐसे करने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है । वहीं कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सवाल उठा रही हैं।
यात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए 40 से ज्यादा पोस्टर फाड़ दिए 
कर्नाटक के गुंडलपेट में राहुल के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए गए थे। इनमें अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई नेताओं की तस्वीरें थीं।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए 40 से ज्यादा पोस्टर फाड़ दिए गए हैं। 
7 सितंबर को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की पदयात्रा शुरू हुए 22 दिन हो चुके हैं. केरल में करीब 450 किलोमीटर की यात्रा के बाद यह यात्रा कर्नाटक के चामराजनगर जिले से होते हुए कर्नाटक में प्रवेश करेगी। कांग्रेस नेता कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर की यात्रा निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।