लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत बंगाल की पांच सीटों के लिए कल मतदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत बंगाल की पांच सीटों के लिए कल मतदान

NULL

कोलकाता : लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में मंगलवार (23 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की पांच सीटों – बालूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद – पर मतदान होगा। इन पांच सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। कल होने वाले मतदान में 80,23,852 मतदाता 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

मालदा दक्षिण सीट पर त्रिकोणीय जबकि बाकी चार सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं। मालदा दक्षिणी सीट पर वाम मोर्चा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। बालूरघाट में तृणमूल कांग्रेस ने मौजूदा सांसद अर्पिता घोष, भाजपा ने सुकांत मजुमदार और कांग्रेस ने सादिक सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाम मोर्चा में शामिल आरएसपी ने इस सीट पर रानेन बर्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

मालदा उत्तर में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस की पूर्व सांसद मौसम बेनजीर नूर, भाजपा ने खगेन मुर्मू, कांग्रेस ने ईशा खान चौधरी और माकपा ने विश्वनाथ घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है। मालदा दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस ने मुअज्जिम हुसैन, भाजपा ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी, कांग्रेस ने अबु हाशिम खान चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। माकपा ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

 जंगीपुर में तृणमूल कांग्रेस ने खलीलुर रहमान, कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत, भाजपा ने माफूजा खातून और माकपा ने जुल्फिकार अली को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुर्शिदाबाद में तृणमूल ने अबु ताहिर खान, भाजपा ने हुमायूं कबीर, कांग्रेस ने अबु हिना और माकपा ने बदरुद्दोजा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।