महाराष्ट्र में महिला की मौत पर राजनीति शुरु, भाजपा नेता ने शिवसेना पर लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में महिला की मौत पर राजनीति शुरु, भाजपा नेता ने शिवसेना पर लगाया आरोप

भाजपा नेता और विधायक अतुल भातखालकर ने मंगलवार को शिवसेना पर आरोप लगाया कि वह एक 23 वर्षीय

भाजपा नेता और विधायक अतुल भातखालकर ने मंगलवार को शिवसेना पर आरोप लगाया कि वह एक 23 वर्षीय महिला की मौत के मामले में अपने नेता को कानूनी कार्रवाई से बचाने का प्रयास कर रही है, जो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी हैं। पुणे के हडसपर इलाके में आठ फरवरी को एक इमारत से गिरने से 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में दावा किया गया था कि उसके राज्य के एक मंत्री के साथ संबंध थे।
इसी बीच वन मंत्री संजय राठौड़ के इस्तीफे की पेशकश को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह ‘तमाशा’ है। भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे को मंत्रिमंडल से राठौड़ को हटाना चाहिए। शिवसेना राठौड़ के खिलाफ मौजूद सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रही है और उन्हें किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचाना चाहती है।’’ मीडिया में ऐसी कुछ खबरें आई है जिसमें यह बताया जा रहा है कि राठौड़ ने मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी घर ‘मातोश्री’ में अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस तरह के घटनाक्रम से इनकार किया है।
भातखालकर ने आरोप लगाया कि महिला की मौत के मुद्दे को उठाने की वजह से उन्हें धमकी भरे कई फोन कॉल आए हैं और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने इस तरह के फोनकॉल की सूची मुंबई पुलिस को सौंपी है और वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।