तमिलनाडु में गरमाई सियासत! AIADMK ने भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर DMK के खिलाफ ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु में गरमाई सियासत! AIADMK ने भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर DMK के खिलाफ ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने बुधवार को राज्यपाल

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने बुधवार को राज्यपाल आर. एन. रवि को ज्ञापन सौंपा और राज्य में कानून-व्यवस्था कथित रूप से ध्वस्त होने पर कार्रवाई की मांग की।अन्नाद्रमुक के अंतरिम प्रमुख और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने राज्यपाल को कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की ‘खराब स्थिति’ से अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन द्वारा बार-बार उनकी सरकार को शासन का ‘द्रविड मॉडल’ बताए जाने पर तंज कसते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि वह सिर्फ ‘कमीशन, कलेक्शन और करप्शन’ (दलाली, वसूली और भ्रष्टाचार) के लिए है।राज्यपाल से राजभवन में मिलने के बाद पलानीस्वामी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से भेंट करके तमिलनाडु में होने वाली घटनाओं के बारे में उन्हें बताया। द्रमुक के 18 महीने के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।’’
स्टालिन सरकार पर जमकर साधा निशाना 
पलानीस्वामी ने कहा कि हत्या सहित अन्य अपराध रोजाना की बात हो गई है और ‘‘यह सबकुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि राज्य में एक अक्षम कठपुतली मुख्यमंत्री शासन चला रहा है।’’उन्होंने कहा कि कोयंबटूर में 23 अक्टूबर को विस्फोट हुआ जिसमें कथित हमलावर भी मारा गया, लेकिन अगर राज्य पुलिस ने केन्द्रीय खुफिया एजेंसी की चेतावनी को गंभीरता से लिया होता तो उस विस्फोट को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग को पता था कि ऐसे तत्व कहां मौजूद हैं और अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो, घटना को रोका जा सकता था।पलानीस्वामी ने यह भी दावा किया कि सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कमीशन, कलेक्शन, करप्शन ही नीति है… यह (शासन का) द्रविड मॉडल है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।