महाराष्ट्र के अस्पताल में मासूमों की जान जाने पर मची सियासत, कांग्रेस ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र के अस्पताल में मासूमों की जान जाने पर मची सियासत, कांग्रेस ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना

महाराष्ट्र में इस वक्त मासूमों की जान जाने पर सियासी खेल खेला जा रहा है जहां एक तरफ सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रही है। जी हां आपको बता दे की महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद से ही राहुल गांधी प्रियंका गांधी शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है। यह घटना है नांदेड़ एक सरकारी अस्पताल की जहां 24 घंटे के अंदर 24 लोगों की मौत हो गई इतना ही नहीं बल्कि 12 नवजात शिशुओं को भी जान चली गई। यह मामला काफी चौंकाने वाला है क्योंकि इससे पहले भी थाणे के अलावा एक और अस्पताल है जहां ऐसे ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी  और उसे घटना को गंभीरता से न लेने के कारण ही नांदेड़ में 24 लोगों की 24 घंटे के अंदर मौत हो गई। ऐसा हम नहीं बल्कि शरद पवार कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की सफलता दिखती है।  इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह मरीज की जान की फिक्र करें और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए।

क्या कह रही है कांग्रेस?

कांग्रेस के सभी नेतागण शिंदे सरकार पर सवाल उठाते हुए लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनको हिदायत दे रहे हैं। जहां इन म्यूट पर प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है कि दावों की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशु समेत 24 मरीजों की मौत हो गई ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान करें शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दिया जाए। वहीं शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा “कृपया इसे मौत ना कहे! यह असवैधानिक राज्य सरकार की तरफ से की गई लापरवाही के कारण हत्या है।” वहीं राहुल गांधी ने लिखा है कि महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयां की कमी के कारण बच्चों की मौत हो जाती है यह काफी दुखद समाचार है सभी शो का कुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हजार करोड़ रुपये अपने प्रचार पर खर्च कर देती है मगर बच्चों की दवाइयां के लिए पैसे नहीं है भाजपा की नजर में गरीबों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।