Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी तैयारी तेज हो गई है। अगले महीने 2 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने की संभावना है।इसी बीच इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है। इसके अलावा बीजेपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं।
दरअसल, बीते 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जांजगीर चांपा में चुनावी शंखनाद कर दिया है।अब राष्ट्रीय नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे है। 20 अगस्त को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की आने की संभावना है। क्योंकि 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी महासमुंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना के किस्त के पैसे जारी करने वाली है।
पहले सप्ताह में राहुल गांधी की आने की भी संभावना
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 20 अगस्त को हमारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना का राशि वितरण होगा. ये कार्यक्रम महासमुंद जिले में करेंगे। कोशिश यही है की इसमें कोई राष्ट्रीय नेता आ जाए. इसके बाद जैसे-जैसे समय मिलेगा वैसे-वैसे नेताओं का कार्यक्रम बनेगा और सितंबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की आने की भी संभावना है।
बीजेपी की बैठक भी चल रही है
इसके अलावा अमित शाह के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे पर भी सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि यहां आते है और बीजेपी के कार्यालय में चले जाते है. 2- 3 बार आ चुके है।अब वो आ रहे है वो शासकीय कार्यक्रम है। बताया जा रहा है की इसी महीने अमित शाह फिर से छत्तीसगढ़ आने वाले है।अमित शाह के दौर को लेकर बीजेपी की बैठक भी चल रही है। जल्द ही दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी।
पार्टी एड़ी चोटी का लगा रही है जोर
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा जल्द होने वाला है। इसको लेकर रायगढ़ जिले के कोड़ा तराई में तैयारी चल रही है। संभावना है की इसी महीने पीएम मोदी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है।इससे पहले पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर में एक बड़ी आम सभा को संबोधित कर चुके है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ में है। चुनाव जीतने के लिए दोनों ही पार्टी एड़ी चोटी का जोर लग रही है।