कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शीघ्र चुनावों में जाने वाले उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों, धरनों

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शीघ्र चुनावों में जाने वाले उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई हैं । यहां शुक्रवार रात जारी ताजा दिशा-निर्देशों में प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने कहा कि 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियां, धरना, प्रदर्शन तथ सांस्कृतिक समारोह जैसे अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे । ये दिशा-निर्देश रविवार से लागू होंगे ।
क्या चुनावी रैलियां डिजिटल हो सकती हैं  ? 
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हाल में निर्वाचन आयोग से इन संभावनाओं के बारे में देखने को कहा था क्या चुनावी रैलियां डिजिटल हो सकती हैं और क्या मतदान ऑनलाइन कराया जा सकता है। प्रदेश में आगामी कुछ सप्ताह में विधानसभा चुनाव होना है और निर्वाचन आयोग जल्द ही इसके लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।
एक दिन में 800 से ज्यादा नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
देश के ज्यादातर अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी लगातार कोविड 19 के मामलों में वृद्धि हो रही है जहां शुक्रवार को कई महीनों के बाद एक दिन में सर्वाधिक 800 से ज्यादा नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । नए आदेशों के अनुसार, आंगनवाड़ी केंद्रों और 12वीं तक के स्कूलों के अलावा इस अवधि के दौरान तरणताल और वाटर पार्क जैसी सुविधाएं भी बंद रहेंगी। हालांकि, जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, मनोरंजन पार्क, थियेटर और प्रेक्षागृह आदि 50 प्रतिशत क्षमता ​के साथ खुलेंगे ।
आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी
इस दौरान रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ जरूरी और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। बाहर से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकों का प्रमाणपत्र या 72 घंटे पूर्व की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।