गुजरात में सियासी खेल! राहुल ने कहा- गुजरात में कांग्रेस आई तो पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में सियासी खेल! राहुल ने कहा- गुजरात में कांग्रेस आई तो पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्ता में आने पर कांग्रेस

गुजरात में राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर देश के अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए कई प्रकार की नौकरी प्रदान करने की बात कर रहे है। वही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औपचारिक रूप से कहा कि गुजरात में अगर हमारी पार्टी बनी तो संविदा कर्मियों को स्थाई प्रकार से नौकरी प्रदान करेगी और पुरानी पेंशन योजना को पूर्ण रूप से वापस लाएगी औऱ समय समय पर पदोन्नति प्रदान करेंगे। 
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कही यह बड़ी बात

गुजरात की राजनीति को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘‘कांग्रेस का पक्का वादा। संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी मिलेगी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी, समय पर पदोन्नति मिलेगी।’’ 
rahul gandhi will be in delhi when mallikarjun kharge takes charge congress  new president news - India Hindi News - राहुल गांधी की होगी दिल्ली वापसी,  पहली बार छोड़ेंगे 'भारत जोड़ो' यात्रा;
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि उन्होंने ‘कांग्रेस देगी पक्की नौकरी’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।’’ गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।