गुजरात में राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर देश के अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए कई प्रकार की नौकरी प्रदान करने की बात कर रहे है। वही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औपचारिक रूप से कहा कि गुजरात में अगर हमारी पार्टी बनी तो संविदा कर्मियों को स्थाई प्रकार से नौकरी प्रदान करेगी और पुरानी पेंशन योजना को पूर्ण रूप से वापस लाएगी औऱ समय समय पर पदोन्नति प्रदान करेंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कही यह बड़ी बात
कांग्रेस का पक्का वादा
✅ संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी
✅ पुरानी पेन्शन व्यवस्था (OPS) बहाल
✅ समय पर प्रमोशनराजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक़ मिलेगा। #कांग्रेस_देगी_पक्कीनौकरी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 30, 2022
गुजरात की राजनीति को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘‘कांग्रेस का पक्का वादा। संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी मिलेगी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी, समय पर पदोन्नति मिलेगी।’’
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि उन्होंने ‘कांग्रेस देगी पक्की नौकरी’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।’’ गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।