सियासी गठजोड़ तय ! बडोदरा में शिंदे व फड़णवीस कि मुलाकात की खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सियासी गठजोड़ तय ! बडोदरा में शिंदे व फड़णवीस कि मुलाकात की खबरें

महाराष्ट्र में मचे सियासी कोहराम के बीच एक बडी खबर निकलकर सामने आयी हैं, बताया जा रहा हैं

महाराष्ट्र में मचे सियासी कोहराम के बीच एक बडी खबर निकलकर सामने आयी हैं,  बताया जा रहा हैं शिंदे ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ गुजरात के बडोदरा शहर में मुलाकात की हैं। जिसकी खबर सियासी हल्को को क्या मीडीया तक कान -कान खबर नही लग पाई। एकनाथ शिंदे शिवसेना के 38  विधायकों के साथ गुवाहटी में ठहरे हुए हैं।  जिस कारण महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार अल्पनत का खतरा मंडराया हुआ हैं।  एकनाथ शिंदे गुट के एक विधायक निजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि अभी तक बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कोई फैसला नही लिया हैं। लेकिन एकनाथ शिंदे व फडणवीस की मुलाकात कि जानकारी के सामने आते ही यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि शिवसेना से बगावत करने के बाद शिंदे क्या जल्द ही भाजपा को अपने समर्थन का ऐलान कर सकते हैं? दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है? सूत्र बता रहे हैं कि इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा ने शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है।
चार्टर प्लेन से बडोदरा पहुंचे एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फड़णवीस 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे चार्टर प्लेन से पहले दिल्ली पहुंचे उसके सीधे बडोदरा पहुंचे जंहा उन्होनें देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की। जबकि फडणवीस मुंबई से रात साढ़े दस बजे निकले। दोनों नेताओं के बीच देर रात दो बजे मुलाकात हुई थी। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई। क्या बात हुई, हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
बागियों पर एक्शन की तैयारी में शिवसेना 
शिवसेना बागियों पर एक्शन की तैयारी कर रही हैं।  इसके लिए उसने महाराषट्र विस उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल बागियों पर कार्रवाई कर सकते हैं। शिंदे समेत 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना का अनुरोध स्वीकार किया और शिंदे गुट को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।