इस पुलिसकर्मी ने 'हनुमान' की तरह कंधे पर बिठाकर बच्चियों को बाढ़ से निकाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस पुलिसकर्मी ने ‘हनुमान’ की तरह कंधे पर बिठाकर बच्चियों को बाढ़ से निकाला

गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर

गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर गुजरात के मोरबी जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी दो बच्चों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। गुजरात पुलिस के कांस्टेबल पृथ्वीराज जडेजा ने दाे बच्चियों को बाढ़ से अपने कंधों पर बिठाकर बचाया है। दरअसल कल्‍याणपुर गांव में लगभग 1.5 किमी तक पानी बाढ़ की वजह से भरा हुआ है। 
1565519610 gujarat flood
गुजरात में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से लगातार वहां पर बाढ़ का कहर बना हुआ है। बाढ़ में कई लोगों की जान चली गई है। दरअसल गुजरात के कल्याणपुर के एक स्कूल में बारिश की वजह से पांच घंटे से भी ज्यादा तक बच्चे वहां पर फंसे हुए थे। 
1565519667 school childern rescue in gujarat
उस समय स्कूल में लगभग 43 बच्चे थे और पानी भी भरा हुआ था। उसके बाद पुलिस की सहायता बच्चों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए स्कूल प्रशासन ने ली। पृथ्वीराज जडेजा उसी पुलिस टीम का हिस्सा थे जो बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने के लिए आई थी।
1565519714 gujarat police
राज्य की आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम से बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए स्कूल ने मदद मांगी। उस समय पानी का बहाव बहुत था जिसकी वजह से बच्चों को नाव से बचाना एनडीआरएफ के लिए बहुत ही मुश्किल था। 
1565519898 screenshot 4
उसके बाद गुजरात पुलिस ने बच्चों को वहां से सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी उठाई और बच्चों को एक-एक करके निकाला। इसी दौरान स्कूल की दो बच्चियों को कांस्टेबल जडेजा ने अपने कंधों पर बिठाया और वहां से सुरक्षित निकाला। 

ट्विटर पर कांस्टेबल जडेजा की बच्चों को इस तरह बचाते हुए की तस्वीर और वीडियो गुजरात के पुलिस एडिश्नल डीजीपी शमशेर सिंह ने पोस्ट करते हुए कहा कि, हमारे कंधे आपकी सुरक्षा। जडेजा की बहुत तारीफ की।  

गुजरात पुलिस की इस बहादुरी के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने भी तारीफ की। सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस का यह वीडियो बहुत पसंद और शेयर कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।