दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव पर समुद्र में जाने की कथित कोशिश के लिए कम से कम पांच व्यक्तियों को सजा दी गई और उन्हें ‘‘मुर्गा बनाकर चलवाया’’ गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जहां लोगों के एक समूह ने समुद्र में जाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों के एक दल ने सजा के तौर पर इन लोगों को ‘‘मुर्गा बनकर चलने’’ के लिए कहा। उन्हें सुरक्षा को लेकर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया।
NoMasksNo worry,just do— मुंबई Matters™✳️ (@mumbaimatterz) March 29, 2021
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन उसमें कहा गया कि इन लोगों को मास्क न पहनने के लिए सजा दी गई। ट्विटर पर वीडियो के संबंध में जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, ‘‘प्रत्येक उल्लंघन पर कार्रवाई का एक कानूनी प्रावधान है और केवल वही दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।’’
There is a legal provision for action on every violation and that’s the only punitive action that can be taken. The matter is being enquired by senior officers and necessary action will be definitely taken. https://t.co/q8WvxFob1B
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 29, 2021
इस बीच मरीन ड्राइव पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर ने स्पष्टीकरण दिया कि इन लोगों को समुद्र में जाने की कोशिश करने और अपनी जान खतरे में डालने के लिए सजा दी गई न कि मास्क न पहनने के लिए। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।