क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा दुशमन होता है खास तोर पर जिस दौरान आप किसी से झगड़ा करते है। क्रोधित मनुष्य को नहीं पता होता की वह क्या कर जाए लेकिन उसके परिणाम घातक सिद्ध हो सकते है। इतने घातक की किसी के प्राण तक ले, ले और कितनी जान चली जाए ये भी नहीं पता होता एक या एक से ज्यादा। मुंबई में एक झगड़े के दौरान पड़ोसी ने चाकू से पांच लोगो पर वार किया जिसमे से तीन लोगो जीवन लीला समाप्त हो गई बाकि दो बचे है।
पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों को चाकू मारा
मुंबई डीबी मार्ग पुलिस ने सोमवार को ग्रांट रोड ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी चेतन गाला के खिलाफ 375 पन्नों की चार्जशीट दायर की। ग्रांट रोड तिहरे हत्याकांड में सोमवार को 72 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। 24 मार्च को चेतन गाला ने गुस्से में पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों को चाकू मार दिया, तीन लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और एक महिला को आरोपी ने 30 बार चाकू मार दिया.
चार्जशीट में बिल्डिंग के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी शामिल
आरोपियों के हमले में पड़ोसी जयेंद्र मिस्त्री और इलाबाई मिस्त्री के साथ 18 वर्षीय जेनिल ब्रह्मभट की मौत हो गई थी। घटना वर्ष 2023 में 24 मार्च की है। किसी राहगीर ने अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है, जिसे सबूत के तौर पर इस चार्जशीट में भी पेश किया गया है। चार्जशीट में बिल्डिंग के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी शामिल किया गया है