हैदराबाद गैंगरेप : एनकाउंटर पर बोले पुलिस कमिश्नर-आरोपियों ने पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी भी हुए घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद गैंगरेप : एनकाउंटर पर बोले पुलिस कमिश्नर-आरोपियों ने पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी भी हुए घायल

साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5:45 से 6:15 के बीच में एनकाउंटर हुआ, इन

तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि महिला पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के दो आरोपियों ने सुबह में हथियार छीनने के बाद पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने ‘जवाबी’ गोलीबारी की। साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनर ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों में एक मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले गोली चलाई। 
घटना स्थल पर पुलिस की जो टीम उन्हें लेकर वहां गयी थी, उनपर भी ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि छीने गए हथियार ‘अनलॉक’ (फायरिंग के लिए तैयार) स्थिति में थे। पुलिस आयुक्त सज्जनर ने कहा, 4 और 5 दिसंबर को हमने आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की। पुलिस ने जांच के हिस्से के रूप में आरोपियों को घटना स्थल पर लाया था। उन्‍होंने कहा कि 4 में से 2 आरोपियों ने पुलिस की पिस्‍तौल को छीनकर पुलिसवालों पर फायरिंग कर दिया था।
1575631012 hydr
जिसके बाद पुलिस को अपने बचाव में आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी। चारों आरोपियों की मौत गोली लगने के कारण से ही हुई है, इस दौरान एक SI और कॉन्स्टेबल घायल भी हुए हैं। हमने आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी किया है, ये सभी लोग कर्नाटक-तेलंगाना में कई मामलों में आरोपी थे। 
साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5:45 से 6:15 के बीच में एनकाउंटर हुआ, इन आरोपियों का नाम कई अन्य केस से भी जुड़ा है, इसकी जांच चल रही है। हमने आरोपी व्यक्तियों से दो हथियार भी जब्त किए हैं। आरोपियों के शव को पोस्टमार्टम  के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। हमने घटनास्थल पर गैंगरेप पीड़ित का सेलफोन बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।