आंध्र प्रदेश टूरिज्म होटल की एक दिव्यांग महिला कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले डिप्टी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, महिला कर्मचारी ने डिप्टी मैनेजर को मास्क पहनने के लिए कहा। डिप्टी मैनेजर को यह बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने महिला की डंडे से जमकर पिटाई की। पूरा मामला वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गया।
टूरिज्म अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता की पहचान सीएच ऊषा रानी के तौर पर हुई है, जो सीनियर असिस्टेंट है और डिप्टी मैनेजर सी. भास्कर को मास्क पहनने के लिए कह रही थी। इस बात से भास्कर इतना भड़क गए कि उन्होंने ऊषा को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सावंग ने भी कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उषा ने नेल्लोर पुलिस थाने में अपने खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी घटना का संज्ञान लिया है और पूरे मामले में सख़्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि वो इस मामले को तुरंत उठा रही हैं और आरोपी को इस हरकत के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।