कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस द्वारा महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ्तार

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः कांग्रेस द्वारा महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं नेताओं को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कार्यकताओं और पुलिस के बीच झड़प और नोंकझोंक भी हुई। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से राजभवन तक मेटल मार्च निकालकर बीजेपी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आटा, चावल, दूध, दही पर भी जीएसटी लगा दी। जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। 
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक राव बहादुर ने कहा कि चोरों की सरकार देश पर शासित हैं। जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही। अन्याय करना अपराध है और अन्याय झेलना उससे भी बड़ा अपराध है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरा है। आम जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है। इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह, विधायक फुरकान अहमद, विधायक भुवन कापड़ी, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपमा रावत, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक विरेंद्र जाती, सुमित खन्ना, अनिल भास्कर, अशोक शर्मा, डा संजय पालीवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, राजबीर सिंह, संजय अग्रवाल, जोनी राजौर, सागर बेनीवाल, राजकुमार ठाकुर, नितिन तेश्वर, कैश खुराना, शिवा खुराना, अमल गर्न, विमला पांडे, संतोष चौहान, रकीत वालिया, ठाकुर रतन सिंह, दिनेश पुंडीर, विपिन पेहवल, मुसर्रफ गौड़, हरद्वारी लाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। 
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने शुक्रवार को यानी आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वहीं, उनका पार्टी आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन कर रही है। इस दौरान राहुल-प्रियंका सहित कई सांसद काले रंग के कपड़े में नजर आए। आपको बता दें कि उन्होंने कल ही केंद्र सरकार के खिलाफ तेवर दिखाते हुए कहा था कि मैं किसे से नहीं डरता हूं, जो करना है कर लें। इसी के चलते हरिद्वार में भी तमाम कांग्रेसियों द्वारा महंगाई के खिलाफ सरकार का पुरजोर विरोध ‌करते हुए अपनी-अपनी गिरफ्तार दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।