8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों को बंद किये जाने के बाद भी कई बार पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने की खबरें आती रही है. ऐसे में अब बीते शनिवार को मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर से नया मामला आया है, जिसमे पुलिस ने छह लोगों को एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी के साथ हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए छह आरोपियों में से चार ओडिशा व दो ग्वालियर के रहने वाले हैं। इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्रा ने रविवार को बताया, “पुलिस की क्राइम सेल ने छह संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, और उनके पास से एक करोड़ एक लाख रुपये से ज्यादा की नगदी मिली है। ये सभी 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट हैं, जो अब चलन से बाहर हो चुके हैं।”
पकडे गए आरोपी दूसरे देशो में भेजते थे पुराने नोट
सूत्रों के अनुसार, आरोपी इन पुराने नोटों को भारत से बाहर अन्य देश जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि में पहुंचाते थे और वहां से यह पुराने नोट भारत सरकार की नीति के अनुसार भारत सरकार को वापस भेज दिए जाते थे।
वही, पकडे गए आरोपियों को पुराने नोट बदलने के लिए इंदौर के जिस व्यक्ति ने बुलाया था पुलिस उसको खोजने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए छह आरोपियों में से चार ओडिशा व दो ग्वालियर के हैं।