पुलिस ने दबोचा शातिर चोरों का गैंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस ने दबोचा शातिर चोरों का गैंग

इस कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे इस गैंग से पुलिस ने 315

रुद्रपुर : चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ये अपने शिकार को ताड़ते थे और फिर मौका पाकर ताला तोड़ देते थे। ऐसे ही शातिर चोरों के एक गैंग को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। इस कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे इस गैंग से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और दो स्थानों से की गई चोरी का माल बरामद किया है। वर्कआउट करने वाली टीम को एसएसपी और एसपी सिटी ने ईनाम देने की घोषणा की है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तीन चोरों को प्रेम आश्रम काशीपुर रोड से करीब आधा किमी अंदर जा कर पकड़ा है। इन चोरों में गैंग लीडर नाहिद खां पुत्र ताहिर खां निवासी अल्ली खां काशीपुर, नईम पुत्र हनीफ निवासी अल्ली खां काशीपुर व इरफान पुत्र शेरा निवासी गड्ढा कालोनी काशीपुर हैं।

बताया जाता है कि चोरों के बारे में टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि कुछ चोरों ने काशीपुर रोड प्रेम आश्रम के लगभग 500 मीटर अंदर चोरी का माल छिपा रखा है और चोर इस माल को निकालने जा रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सक्रिय हुई टीम आनन-फानन में मौके के लिए रवाना हो गई। मुखबिर की सूचना सटीक थी और तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर छिपा कर रखा गया चोरी का माल भी बरामद कर लिया। जिसमें सोने की एक चेन, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, 28 तांबे के सिक्के, एक-एक रुपये के तीस सिक्के, चांदी की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, एक मोबाइल, एक पासपोर्ट, दो आधार कार्ड, एबीआई एटीएम, हैल्थ कार्ड, चार लिफाफों में 600 रुपये है। दूसरी चोरीके माल में एक हार, एक जोड़ी कान के झुमके, एक मंगलसूत्र व दो नथ है।

इनमें से चोरी की एक वारदात को भूरारानी के हंस विहार और दूसरी वारदात को फ्रेंड्स कालोनी में अंजाम दिया गया था। पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों के अपराध का लेखा-जोखा भी लंबा चौड़ा है। इनके खिलाफ जिलों के तमाम थानों में मुकदमे दर्ज हैं और माना जा रहा है कि राज्य के बाहर भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो सकते हैं। पुलिस इस बात की तस्दीक में जुटी है। पुसिस ने बताया कि गैंग लीडर नाहिद खां के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

जबकि नईम के खिलाफ तीन व इतने ही मुकदमे इरफान के खिलाफ दर्ज हैं। खुलासा करने वाली टीम में सीओ सिटी हिमांशु साह, एसएचओ कैलाश चंद्र भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, एसआई विनोद जोशी, एसआई होशियार सिंह, एसआई मनोज देव, एसआई उमराव सिंह, का.अनुज वर्मा, भूपेंद्र सिंह, गणेश पांडे, राजेंद्र जोशी, रमेश व सुभाष हैं। एसएसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम को 2500 व एसपी सिटी ने 15 सौ रुपये ईनाम की घोषणा की है।

– सुरेंद्र तनेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।