जहरीली शराब प्रकरण आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहरीली शराब प्रकरण आरोपी गिरफ्तार

पथरिया पीर मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से हुई सेवानिवृत्त जवान समेत छह लोगों की मौत के मामले

देहरादून : पथरिया पीर मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से हुई सेवानिवृत्त जवान समेत छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने शराब तस्कर गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार चल रहे भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू और अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। गौरव से पूछताछ के बाद कई अन्य तस्करों के नामों का खुलासा हुआ है। शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि गौरव और अजय सोनकर की तलाश में पुलिस टीमों ने रात भर छापेमारी की। 
पुलिस ने गौरव को गणेश मंदिर खुड़बुड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू, राजू उर्फ राजा नेगी और ठेके से शराब खरीदकर बेचने की बात कही है। गौरव ने पूछताछ में बताया कि राजू उर्फ राजा नेगी नाम के व्यक्ति से वह 85 रुपए में शराब खरीदकर 100 रुपए में बेचता है। राजा नेगी शराब तस्करी के आरोप में जेल भी जा चुका है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। वहीं जहरीली शराब पीने से एक और युवक की  तबियत बिगड़ गई है। अंशु नाम का युवक पथरिया पीर का ही रहने वाला है। 
उसे कल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद वह आज सुबह घर आ गया था। लेकिन दोपहर बाद उसकी तबियत फिर खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं आज सुबह मृतकों के परिजनों के शव रखकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। इसके बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक शराब पीकर मरने वालों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा, ताकि शक की कोई गुजाइंश ना रहे। 
अब तक की जांच में गौरव आदि के कनाट पैलेस के देसी ठेके से शराब खरीदकर बेचने की बात सामने हो रही है। यह कहना अभी मुश्किल है कि गौरव ठेेके से ली गई शराब में किसी तरह की मिलावट करता था या नहीं। यह सब जांच में ही सामने हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।