पीएम मोदी करेंगे MP का दौरा आज, करेंगे 1,582 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी करेंगे MP का दौरा आज, करेंगे 1,582 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर विजय हासिल करने के बाद आज पहली बार 12 अगस्त के दिन मध्य

पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर विजय हासिल करने के बाद आज पहली बार 12 अगस्त के दिन मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। जहां पीएम मोदी सागर के बर्तनों में 100 करोड़ की लागत से बनी संत रविदास के भव्य मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। आज के दिन पीएम नरेंद्र मोदी काफी व्यस्त रहने वाले हैं हालांकि उनका जीवन काफी कामों से भरा हुआ है। पीएम मोदी की हर सुबह किसी नए काम से ही शुरू होती है फिर चाहे वह देश को विकसित बनाने के लिए नए-नए तरीकों को ढूंढना हो या फिर विदेशों और राज्यों पर दौरा करना हो। आज पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के बाद ढाना के एयरस्ट्रिप में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसमें वो भारत माला परियोजना के अंतर्गत 2 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जहां वह 1582. 28 करोड की सड़कों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही ढाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग का लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम मोदी रखेंगे सड़कों की आधारशिला
मध्यप्रदेश में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई सांसद और विधायक भी शामिल होने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज 11:50 पर वायु सेवा के विमान में खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। साथी दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री का खजुराहो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। फिर वहीं पीएम मोदी खजुराहो के एयरपोर्ट पर 1:05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 2 बजकर 5 मिनट पर बदतुमा हेलीपेड पर जाएंगे। फिर वो वहीं से कार के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जहां भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन के विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही सड़कों का शिलान्यास भी करेंगे। जहां इन सड़कों की लंबाई 96 किलोमीटर होगी। प्रधानमंत्री के इस परियोजना से पर्यटकों को काफी लाभ होने वाला है। इससे तीर्थ यात्री नीलकंठ मंदिर आसानी से पहुंच पाएंगे। पीएम मोदी के आधार शिला रखने से पर्यटकों को काफी आसानी हो जाएगी उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में । जिससे पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।