पीएम मोदी करेंगे गुजरात और तमिलनाडु का दौरा, 1,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी करेंगे गुजरात और तमिलनाडु का दौरा, 1,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। मोदी इस महीने की 28 और 29

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। पीएम मोदी इस महीने की 28 और 29 तारीख को गुजरात और तमिलनाडु जाएंगे जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।पीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी। इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए मोदी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। 
चेन्नई जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी 44वें शतरंज ओलंपियाड और अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह का उद्घाटन भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे गुजरात के साबरकांठा के गंधोड़ा चौकी स्थित साबर डेयरी की 1,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ से जारी बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों का सशक्तीकरण होगा और उनकी आय बढ़ेगी। साथ ही इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री चेन्नई जाएंगे और वहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत करेंगे। साबर डेयरी की क्षमता प्रति दिन करीब 1.20 लाख टन की है।
देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की करेंगे शुरुआत 
पीएमओ ने कहा कि अगले दिन 29 जुलाई को प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह गुजरात के गांधीनगर जाएंगे।प्रधानमंत्री गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे। वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।