एक ही दिन में PM मोदी 3 राज्यों का दौरा करेंगे राज्यों को देंगे अहम तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक ही दिन में PM मोदी 3 राज्यों का दौरा करेंगे राज्यों को देंगे अहम तोहफा

पीएम मोदी आज तीन राज्यों के दौरे पर हैं। वो इस समय अरुणाचल प्रदेश में मौजूद हैं। इसके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को लेकर पूरा दम खम लगा रहे है। वो अपनी लोकप्रियता से हर राज्य में जीत फतह करना चाहते है। बता दे पीएम मोदी आज तीन राज्यों के दौरे पर हैं। वो इस समय अरुणाचल प्रदेश में मौजूद हैं। इसके बाद पीएम उत्तर प्रदेश और फिर गुजरात का दौरा करेंगे। जहां पीएम अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी अभी अरुणाचल प्रदेश में हैं। जहां उन्होंने राजधानी ईटानगर में प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन किया है बता दें फरवरी 2019 में मोदी ने हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। अरुणाचल के बाद पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे और फिर यहां से वह गुजरात जाएंगे।गुजरात में वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। अरुणाचल में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है।अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है।
अरुणाचल के बाद उत्तर प्रदेश जाएंगे PM
बता दें पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी भी जाएंगे और महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगम’ को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर वाराणसी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री आज शाम को अपने गृह राज्य गुजरात राज्य का दौरा करेंगे।जहां वलसाड में वह शाम 7.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अरुणाचल प्रदेश के एयपोर्ट की बात करें तो  ग्रीनफील्ड एयपोर्ट ‘डोनी पोलो’ होलोंगी में स्थित है। इसकी शुरुआत होने के बाद राज्य में संपर्क, व्यापार और पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। वहीं राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री 600 मेगावाट क्षमता वाले कामेंग जल विद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।