PM मोदी सोमवार को बोकारो और बरही में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी सोमवार को बोकारो और बरही में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान से पूर्व सोमवार को इस्पात नगर बोकारो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान से पूर्व सोमवार को इस्पात नगर बोकारो और बरही में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रवक्ता शिव पूजन पाठक ने शनिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री की पहली सभा बोकारो में दोपहर लगभग बारह बजे आयोजित होगी जिसके बाद वह दोपहर लगभग दो बजे वह बरही में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नौ दिसंबर को दो जनसभाएं करने के बाद उसी दिन शाम लगभग चार बजे दिल्ली लौट जायेंगे। राज्य में तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व प्रधानमंत्री दूसरे दौर के मतदान से पहले तीन दिसंबर को भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए खूंटी और जमशेदपुर पहुंचे थे। 

CM केजरीवाल ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत को बताया शर्मनाक, ट्वीट कर कही ये बात

जमशेदपुर में स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से उम्मीदवार हैं जिन्हें उन्हीं के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे सरयू राय भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुनौती दी है। खूंटी से भाजपा ने रघुवर दास मंत्रिमंडल में मंत्री रहे नीलकंठ सिंह मुंडा को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। 
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए 25 नवंबर को दो बड़ी चुनाव सभाएं की थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने डाल्टनगंज और गुमला में चुनाव सभाओं को संबोधित किया था। 
झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुआ दूसरे चरण में शुक्रवार मतदान संपन्न हो रहा है। तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चोथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। 
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचों चरण की मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।