प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में सत्य साईं बाबा के मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे है, सत्य साईं बाबा के देश और विदेश में अनुनायी हैं। आम लोगों से लेकर दरबार में कई बड़े नेता और अभिनेता से लेकर फिल्म स्टार तक हाजिरी लगाते रहे हैं। साईं बाबा के निधन के 12 साल बाद केरल में उनका एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। तिरूवनंतपुरम के पास थोन्नाक्कल के सैरग्राम में निर्मित यह दुनिया का पहला सत्य साईं बाबा मंदिर है।
जानिए कार्यक्रम से जुड़ी बात
यहां समारोह दोपहर 12:30 बजे साईं गणेश हॉल में होगा इस आयोजन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विभिन्न राज्यों कई बड़े नेताओं समेत राज्यपाल और केंद्रीय और राज्य मंत्री, सांसद, विधायक और कला और सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
मंदिर बनाया गया अदभुत तरीके से
1 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मंदिर में 16 चट्टानी खंभे हैं, जिनमें से आठ, जिनकी लंबाई 21 फीट है, खासतौर पर महाबलीपुरम से लाए गए थे। अकेले इन आठ चट्टानी स्तंभों के निर्माण में एक साल का समय लगा। सत्य साईं बाबा के भतीजे शंकर राजू ने मंदिर की आधारशिला रखी। मंदिर में ‘कुंभाभिषेकम’ और सत्य साईं बाबा की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की स्थापना 2015 में पूर्व सबरीमाला ‘मेलशांति’, ब्रह्मश्री इदमना इलाथु बालमुरली थिरुमनी द्वारा की गई थी।