कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही बना दिया था मणिपुर का भाग्य : PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही बना दिया था मणिपुर का भाग्य : PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है, स्थि​रता

मणिपुर में 27 फरवरी यानी रविवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंफाल पहुंचे। यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से बीजेपी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा, ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है, स्थि​रता और शांति की जो प्रक्रिया इन 5 सालों में शुरू हुई है उसमें अब हमें स्थायी बनाना है। इसलिए ​मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है। बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है। वरना कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही मणिपुर का भाग्य बना दिया था। कांग्रेस ने यहां कनेक्टिविटी के विकास और सुधार पर कभी काम नहीं किया। हमने जो कहा वो हमने किया। म्यांमार-थाईलैंड को जोड़ने वाला राजमार्ग पूरा होने के बाद मणिपुर पूर्वी एशिया संपर्क का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा।
कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास मिला
पीएम ने कहा, बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते 5 वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है। पिछले 5 वर्षों में हमारे काम ने अगले 25 वर्षों की नींव रखी है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई। ये NDA की सरकार है जो पूर्वोत्तर को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया। आज भी कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं। 
मणिपुर में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में जो देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वो इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी। बीजेपी सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित कर रही है, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।