PM मोदी का MP दौरा आज, सागर में रखेंगे संत रविदास मंदिर की आधारशिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी का MP दौरा आज, सागर में रखेंगे संत रविदास मंदिर की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम सागर में 100 करोड़ की लागत से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत रविदास के भव्य मंदिर और विशाल स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भारत माला प्रोजेेक्ट के तहत 1582 करोड़ की लागत से बनने जा रही दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 2500 करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अनेक मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।
स्मारक का भूमिपूजन करेंगे मोदी 
मोदी दोपहर में 2ः15 बजे से 2:30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद 2:35 बजे वो बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2:45 बजे पीएम हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3:05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेगे। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हैलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां से वो वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बड़तूमा, ढाना और आस-पास के 3 किमी क्षेत्र में ड्रोनए पैराग्लाईडरए हॉट बैलूनए और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर प्रतिबंध लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।