पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार बोले पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को ...... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार बोले पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को ……

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार कर रही है। इसी कड़ी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार कर रही है। इसी कड़ी मेंं पीएम मोदी भी धुआंधार चुनावी रैली कर रहे है।
पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के होसपेत शहर में रैली को संबोधित किया।  इस दौरान उन्होंने जनता को  संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प ले रहे है।
बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है
पीएम मोदी ने आगे कहा आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए। मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।
10 मई को कर्नाटक में मतदान होना है
बता दें 10 मई को कर्नाटक में मतदान होना है। जिसको देखते हुए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सबसे बड़ा वादा किया है कि सरकार बनने पर पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। इसी घोषणा पत्र को लेकर अब पीएम मोदी ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी के साथ बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र  जारी कर दिया है।
 बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता के सामने पार्टी के संकल्पों को रखा। बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सीएम बसवराज बोम्मई समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भाजपा के संकल्प पत्र की बड़ी बातें यह हैं-कर्नाटक में अगर बीजेपी की सरकार आई तो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की स्थापना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।