Jharkhand Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी रांची में तीन किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो में भारी भीड़ दिखी। बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे और घरों की बाल्कनियों एवं छतों पर खड़े होकर पीएम का अभिवादन कर रहे थे। मोदी अपने हाथ उठाकर लोगों के अभिवादन का जवाब देते रहे। मोदी फूलों से सजे केसरिया रंग के खुले वाहन पर खड़े थे। इस दौरान लोग’मोदी जिंदाबाद’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे।
तीन किलोमीटर के रोड शो में लगे डेढ़ घंटे
वहीं, महिलाओं ने अपने-अपने घर की छतों से पीएम की आरती उतार रहे थीं। रोड शो के दौरान पीएम के साथ उस वाहन पर रांची के विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया के विधायक और प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांके के प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम, खिजरी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन सवार थे। बता दें, मोदी का रोड शो शाम 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ। तीन किलोमीटर के रोड शो में डेढ़ घंटे लगे।
रांची के रोड शो में उमड़ी जनता-जनार्दन के जोश और उत्साह ने नई ऊर्जा से भर दिया है!
यहां के मेरे परिवारजनों से जो अपार स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। विशेष रूप से रोड शो में आईं माताओं-बहनों और युवा साथियों के साथ ही यहां के लोगों ने जिस… pic.twitter.com/XLv0oMTgVr
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2024
दीये जलाकर मोदी के प्रति जताया समर्थन
रोड शो में कुछ रास्तों पर लोगों ने मोदी पर फूल बरसाए। इनमें महिलाओं की भी काफी संख्या थी। वहीं, 501 ब्राह्मणों ने शंख-घड़ियाल बजाकर आशीर्वाद दिया। छऊ नृत्य के कलाकारों का एक दल भी रोड शो में आकर्षण का केंद्र रहा। कई घरों में लोगों ने दीये जलाकर मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाया। हजारों लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर उत्साह प्रदर्शित किया।
रांची में मोदी का तीसरा रोड शो
इस दौरान मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का छोटा कटआउट था। दरअसल, मोदी का रांची में यह तीसरा रोड शो था। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो निकाला था। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।