PM Modi ने बेंगलुरु में एक नई मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi ने बेंगलुरु में एक नई मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को व्हाइटफील्ड से कृष्णराजपुरा तक नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को व्हाइटफील्ड से कृष्णराजपुरा तक नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्हाइटफील्ड (कादुगोड़ी) से कृष्णराजपुरा तक 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का शनिवार को उद्घाटन किया। 4,249 करोड़ रुपये की लागत से से बनी इस लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशन हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह बैयाप्पनाहल्ली से व्हाइटफिल्ड तक चल रहे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (पर्पल लाइन) के पूर्वी हिस्से का विस्तार है। उन्होंने बताया कि इस चरण में 15.81 किलोमीटर लंबी लाइन बननी है जिसमें से आर.के. पुरम से व्हाइटफील्ड तक 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्सा का शनिवार को उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि इस लाइन के शुरू होने से इस रास्ते पर यात्रा समय में करीब 40 फीसदी की कमी आएगी और सड़कों पर जाम भी कम होगा।
1679736680 untitled 2 copy.jpg5752755252752
बेंगलुरु वासियों के लिए मददगार होगी
बेंगलुरु मेट्रो की यह नयी लाइन आईटी पार्कों, निर्यात प्रोमोशन औद्योगिक क्षेत्रों, मॉल, अस्पतालों और विभिन्न फॉर्चुन 500 कंपनियों में काम करने वाले बेंगलुरु वासियों के लिए मददगार होगी। उन्होंने बताया कि बीईएमएल से खरीदी गई छह कोच वाली पांच ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी और अन्य ट्रेनों को बैकअप के रूप में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।