राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले PM-स्ट्रेस फ्री एक्टिविटी की ट्रेनिंग सुरक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले PM-स्ट्रेस फ्री एक्टिविटी की ट्रेनिंग सुरक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक

राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी देशभर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज अंतिम दिन है। दूसरे दिन गांधीनगर में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद रहे।
यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी देशभर में रक्षा के क्षेत्र में जो अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए इस यूनिवर्सिटी का जन्म हुआ है। इस क्षेत्र में वेल ट्रेंड मेन पावर समय की मांग है। आज भारत में ऐसी मैन पावर को सुरक्षा के क्षेत्र में लाना जरूरी है, जो सामान्य मानवी के मन में मित्रता और विश्वास की अनुभूति कर सके।
उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में 21वीं सदी की जो चुनौतियां हैं, उनके अनुकूल हमारी व्यवस्था भी विकसित हो और उन व्यवस्थाओं को संभालने वाले व्यक्तित्व का विकास हो, इसके लिए इस यूनिवर्सिटी का जन्म हुआ है। पीएम मोदी ने कहा,आज के ही दिन नमक सत्याग्रह के लिए इसी धरती से दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी। गांधी जी के नेतृत्व में अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ जो आंदोलन चला, उसने अंग्रेजी हुकूमत को हम भारतीय की सामूहिक सामर्थ्य का अहसास करा दिया था। 
प्रधानमंत्री ने कहा, दुर्भाग्य से आजादी के बाद हमारे देश में कानून व्यवस्था के लिए जो काम होना चाहिए था, उसमें हम पीछे रह गए। आज भी पुलिस के संदर्भ में जो अवधारणा बनी है, वो ये है कि इनसे दूर रहो। वहीं सेना के लिए अवधारणा है कि सेना के लोग आ जाएं तो कोई परेशानी नहीं होती।
स्ट्रेस फ्री एक्टिविटी की ट्रेनिंग आज सुरक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक
पीएम ने कहा, स्ट्रेस फ्री एक्टिविटी की ट्रेनिंग आज सुरक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक हो गई है। इसके लिए ट्रेनर्स की आवश्यकता हो गई है। ऐसे में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी इस प्रकार के ट्रेनर भी तैयार कर सकती है। तकनीक एक बहुत बड़ी चुनौती है। अगर विशेषज्ञता नहीं है, तो हम समय पर जो करना चाहिए, वो नहीं कर पाते हैं। जिस प्रकार से साइबर सिक्योरिटी के मुद्दे सामने आते हैं, जिस प्रकार से क्राइम में तकनीक बढ़ती जा रही है, उसी प्रकार से क्राइम को कम करने में तकनीक बहुत मददगार भी हो रही है।
यूनिफॉर्म की इज्जत तब बढ़ती है, जब उसके भीतर मानवता हो 
मोदी ने कहा, यूनिफॉर्म की ताकत तब बढ़ती है, जब माताओं-बहनों, पीड़ित, वंचितों के लिए कुछ कर गुजरने की आकांक्षा होती है। आपने यूनिफॉर्म पहन ली तो ये सोचने की गलती मत करना की दुनिया आपकी मुठ्ठी में है। यूनिफॉर्म की इज्जत तब बढ़ती है, जब उसके भीतर मानवता होती है। यूनिफॉर्म की इज्जत तब बढ़ती है, जब उसमें करुणा का भाव होता है। 
उन्होंने कहा कि आज जैसे रक्षा क्षेत्र में हमारी बेटियां बड़ी तादाद में हैं, सेना में बड़ी संख्या में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं और एससीसी में भी बड़ी संख्या में आज बेटियां आ रही हैं। उसी प्रकार से सैनिक स्कूलों में भी अब बेटियों को प्रवेश देने का फैसला हमारी सरकार ने लिया है। 
कोरोना काल में लोगों ने देखा पुलिस का मानवीय चेहरा
पीएम मोदी ने कहा, तकनीक अब सुरक्षा तंत्र में एक संभावित हथियार बन गई है। सुरक्षा बलों में केवल शारीरिक प्रशिक्षण ही काफी नहीं, अब शारीरिक रूप से फिट न होने के बावजूद विकलांग लोग भी सुरक्षा क्षेत्र में योगदान दे सकते हैं। हमने देखा है कि कोविड महामारी के दौरान, वर्दी में कई पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन और दवाइयाँ दीं। कोरोना काल में लोगों ने पुलिस का मानवीय चेहरा देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।