कांग्रेस विधानसभा के चुनावों में अपनी तरफ से पूरी ताकत झौंक रही है। उत्तराखंड के दौरे पर आई कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपना और अपने दो उद्योगपति मित्रों का विकास कर रहे हैं। केन्द्र सरकार की नीतियों से जनता परेशान है।
LIVE: ‘Uttarakhandi Swabhiman’ Rally in Khatima, Uttarakhand.#उत्तराखंडियत_की_सुनें_कांग्रेस_चुनें— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 12, 2022
प्रियंका ने पीएम मोदी और पुष्कर सिंह धामी पर बोला हमला
वाड्रा ने आज सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा पहुंची और वहां एक जनसभा के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि केन्द्र सरकार देश में धर्म, संप्रदाय एवं जातिवाद का घिनौना खेल खेल रही है। साथ ही सरकार महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर विफल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार अपने उद्योगपतियों मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये तीन कृषि कानूनों को लेकर आयी है। काले कानूनों को लेकर देश के किसान एक साल तक सड़कों पर आंदोलित रहे और कई किसानों को जान तक गंवानी पड़। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आये तो एक महीना पहले सरकार ने काले कानूनों को वापस ले लिया।
केन्द्र सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने में आमादा है
कांग्रेस नेत्री ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने में आमादा है। बीएचईएल एवं रेलवे इसका ताजा उदाहरण हैं। हवाई अड्डों को भी सरकार निजी हाथों में देने में लगी है। केन्द्र सरकार सिर्फ ये सब अपने दो उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज सारा मीडिया भी उनके कब्जे में है।
यूपी चुनाव: गांधी परिवार का गढ़ रहा अमेठी ‘‘उधार’’ के खिलाड़ियों पर निर्भर, हाई प्रोफाइल सीट पर होगी कड़ी टक्कर
नोटबंदी ने देश की जनता और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी
उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी ने देश की जनता और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। लोगों का रोजगार छिन गया और इससे छोटे व्यापारियों एवं मध्यम उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अंबानी-अडानी रोजगार पैदा नहीं करते हैं। छोटे मैन्युफैक्चरर्स रोजगार पैदा करते हैं।
कांग्रेस महासचिव यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन लगा करके गरीबों की मुसीबत बढा दी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में कोरोना फैला दिया। उन्होंने कहा कि हमने लाकडाउन में प्रभावित परिवारों की मदद कर अपना धर्म निभाया है।
धामी जब अपने विधानसभा का विकास नहीं कर पाये तो प्रदेश का क्या विकास करेंगे
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को भी घेरा और कहा कि जब वह अपने विधानसभा का विकास नहीं कर पाये तो प्रदेश का क्या विकास करेंगे। प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। इससे पलायन बढ़ रहा है। यही नहीं प्रदेश में थारू लोगों की जमीन के अधिकार छीन लिये गये हैं। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि आंखें खोलो और कांग्रेस को भारी मात्रा में वोट देकर विजयी बनायें।