प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश दमन पहुंच चुके हैं और यहां करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया । पीएम मोदी गुजरात के सूरत से सीधे दमन पहुंचे हैं।
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दमन के इतिहास में न तो इतना बड़ा जनसैलाब आया होगा और न ही विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लागू की गई होंगी। उन्होंने कहा दमन को लघु भारत बताया। उन्होंने कहा कि दमन में दिल्ली और मुंबई जैसी आबोहवा नजर आ रही है। दमन में भारत के हर इलाके के लोग रह रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि दमन आज एक प्रकार से लघु भारत बन गया है क्योंकि हर राज्य से आए हुए लोग रहते हैं जो बातें हम दिल्ली में देखते हैं वही दमन में दिखाई देती हैं।
पीएम ने इस मौके पर कहा कि दमन में 1 लाख LED बल्ब बाटे गए हैं जिससे अकेले दमन में मध्यम वर्गीय परिवारों के 7 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली के बिलों में बचत हुई है। पीएम ने कहा कि दमन को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मैं यहां के लोगों और स्थानीय प्रशासन को बधाई देता हूं। उन्होंने इसे एक बड़ा कदम बताया।
पीएम मोदी ने यहां 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वह कल सूरत में मैराथन को झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री ने स्कूल की छात्राओं को साइकिल, महिलाओं को ई-रिक्शा, स्कूटी और दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरत किये। उन्होंने दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का भी उद्धाटन किया और जल शोधन संयंत्र, गैस पाइप लाइन तथा अन्य विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सभी से पूछा केम छो (कैसे हो)। वट पाडी दीधो तमे तो (आप सभी ने रौनक बढ़ दी)। उन्होंने कहा दमन आज लघु भारत बन गया है।
स्कूली छात्रों तथा आम नागरिकों ने यहां के रास्तों पर हाथ में झंडे लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु में अम्मा ‘टू व्हीलर स्कीम’ का उद्घाटन किया। बता दे कि इस स्कीम में महिलाओं को 25000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की महत्वाकांक्षी अम्मा दोपहिया योजना को उनके जन्मदिन के अवसर लॉन्च किया जा रहा है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (अम्मा) को समर्पित है।
बता दे कि पीएम मोदी चेन्नई से पुडुचेरी रवाना होंगे, जहां अरविंदो आश्रम में आध्यात्मिक गुरु अरविंदो को श्रद्धांजलि देंगे। यहां अरविंदो एजुकेशन सेंटर में छात्रों से भी वे बात करेंगे। मोदी ऑरोविल शहर के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर एक रैली में डाक टिकट जारी करेंगे।
आपको बता दें कि, ‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’ योजना जयललिता ने 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव में इस योजना के लिए 50 फीसदी सब्सिडी स्कीम की घोषणा की थी। इस योजना का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी पहली लाभार्थी महिला को स्कूटर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कुछ दिन पहले ही जयललिता के करीबी रहे उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि एआईएडीएमके के दो धड़ों को मिलाने में मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई थी।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।