प्रधानमंत्री मोदी और उनके स्टाफ को मैसूर के मशहूर होटल ललित महल पैलेस में ठहरने की जगह नहीं मिल पाई, क्योंकि सभी कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे। जिसके बाद मैसूर के होटल रेडिसन ब्लू में पीएम के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। मामले में होटल के महाप्रबंधक जोसेफ मथियास ने कहा, “उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी प्रधानमंत्री और सुरक्षार्किमयों सहित उनके स्टाफ के लिए कमरे बुक करने हमारे पास आए थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि ज्यादातर कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे।”
मथियास ने आगे कहा कि मोदी यहां ऐसे समय आने वाले थे, जब शादी का रिसेप्शन था। उस समय हमारे पास केवल तीन कमरे उपलब्ध थे जो उनके लिए पर्याप्त नहीं थे। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए, इतने बड़े स्टाफ के लिए केवल तीन कमरे बुक करना सही नहीं था। हालांकि, बाद में जिला प्रशासन ने वैकल्पिक बंदोबस्त किया। होटल ललित पैलेस में कमरे ना मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से होटल रेडिसन ब्लू में पीएम और उनकी टीम के ठहरने की व्यवस्था करवाई गई थी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मैसूर पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और लोगों से पूछा था कि आपको कर्नाटक में कमीशन वाली सरकार चाहिए या मिशन वाली सरकार चाहिए। पीएम मोदी ने आगे कहा था कि, कर्नाटक में जो वर्तमान सरकार चल रही है जो जितने ज्यादा दिन चलेगी कर्नाटक को उतना ही बर्बाद करेगी।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।