राजीव गांधी के जन्मदिन पर किया पौधारोपण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजीव गांधी के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल में जहां

लालकुआं : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 74 जयंती के अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेसियों ने क्षेत्र में स्थित अवंतिका मंदिर में वृक्षारोपण भी किया। भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल में जहां देश को कंप्यूटर युग की ओर अग्रेषित किया।

वही देश में सड़कों का जाल भी बिछा दिया उनके द्वारा किए गए असीम विकास कार्यों के चलते देश का चौमुखी विकास हुआ था इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी, शेखर जोशी, प्रमोद कॉलोनी राजेंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश चंद पंत, ओमप्रकाश अरोरा, बीसी राय, खीमानंद दुम्का, दयाकिशन कबड्डी वाल भुवन पांडे, गिरधर बम, मनोज मौर्या, ओमवती कश्यप, मीना रावत, राधा देवी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राहुल ने कहा – कमी बहुत महसूस होती है

इधर स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव कांग्रेस भुवन पांडे व नीरज भट्ट के नेतृत्व में अवंतिका कुंज मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कमल दानू, हेमंत पांडे, हरीश सुयाल, हेम शर्मा, चंदन बोरा, प्रदीप, सूरज राय, ललित मेहता, राजू पांडेय, मनोज मेलकानी, विनोद पांडेय, उमेश जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।