नैनीताल : केंद्र सरकार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को पंतनगर और देहरादून से जोड़ने के बाद अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को भी हवाई सेवा से जोड़ने पर विचार कर रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती पिथौरागढ़ से शिमला के लिये सीधे हवाई सेवा से शुरू करने की योजना है। अगले महीने तक यह सेवा शुरू हो जाएगी। इसी के साथ उत्तराखंड में देश का आम आदमी (उड़ान) योजना के तहत शुक्रवार से पहली हवाई सेवा शुरू हो रही है।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल के इन दोनों हिल स्टेशनों के बीच भी हवाई सेवा की जिम्मेदारी हेरिटेज एविएशन को ही सौंपी गयी है। वह शिमला और कुल्लू के लिये जल्द हवाई सेवा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि हेरिटेज एविएशन के तकीनीकी विशेषज्ञों की एक टीम इस काम को अंजाम देने के लिये पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई एयरपोर्ट पहुंच गयी है। उसने इस मुद्दे पर काम शुरू कर दिया है।
टीम पिथौरागढ़ में पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेगी और अधिकारियों के साथ आवश्यक औपचारिकताओं का निष्पादन करेगी। उन्होंने आगे बताया कि टीम जल्द ही इस संबध में एक रिपोर्ट सौंपेगी। रिपार्ट के बाद इस योजना को हरी झंडी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फरवरी तक दोनों पहाड़ राज्यों को हवाई सेवा से जोड़ दिया जाएगा। यह कनेक्टिविटी केन्द्र सरकार की उड़ देश का आम आदमी (उड़ान) योजना के अगले चरण में पूरी की जाएगी।
सिंह ने बताया कि कल पंतनगर हवाई एयरपोर्ट को राजधानी देहरादून से जोड़ दिया जाएगा। उड़ान योजना के तहत शुक्रवार को देहरादून के लिये पंतनगर से विधिवत् हवाई सेवा शुरू की जा रही है। पंतनगर में इस मौके पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया है। देहरादून के लिये शुरू होने वाली हवाई सेवा को शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, मदन कौशिक तथा अरविंद पांडे संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखायेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस मौके पर देहरादून के ज्योलिग्रांट हवाई एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। श्री सिंह ने यह भी बताया कि पंतनगर से देहरादून के लिये सप्ताह में फिलहाल चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सेवा संचालित की जाएगी है। इसके बाद इसे बढ़ाया जा सकता है। निदेशक ने बताया कि पिथौरागढ़ से सीधे राजधानी देहरादून के लिये हवाई सेवा को अनुमति नहीं मिल पायी है।
यह सेवा पंतनगर से बाया पिथौरागढ़ होते हुए देहरादून जायेगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा को 10 जनवरी से शुरू किया जाएगा। कल से पिथौरागढ़ के लिये ट्रायल सेवा शुरू की जाएगी और दस जनवरी को विधिवत तरीके से सेवा की शुरूआत हो जाएगी। इस सेवा को हेरीटेज एविशन की ओर से संचालित की जाएगी।