रुद्रपुर : आवास विकास में नौकरी के नाम एक एनजीओ संचालिका ने लोगों से हजारों रुपये की ठगी कर ली। मामला उजागर हुआ तो महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं एनजीओ पहुंच गईं और संचालिका को घर लिया। हालांकि इस बीच संचालिका लोगों के पैसे देने की बात कहती रही। हल्द्वानी के तिकोनिया निवासी मुन्नी पत्नी पंकज यहां आवास विकास में भगवती सेवा भाव समिति के तहत मां दुर्गा के नाम से एक दफ्तर खोल रखा है। किराए के घर में चल रहे इस दफ्तर में महिलाओं को रोजगार देने के लिए पापड़, नमकीन, सूजी, अचार इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस एनजीओ से करीब 50 महिलाएं जुड़ी है। हंगामा कर रहीं शीलू शर्मा, राम मूर्ति, गायत्री, जानकी, बबली, प्रीति, मोहिनी, सरोज, किरन, ज्योति, राजकला, कमल, नीरज, इंद्रा, अशर्फी देवी आदि ने बताया कि उन्हें नौकरी देने के नाम पर यहां तीन माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें डिप्लोमा दिया जाएगा। हालांकि इससे पूर्व महिलाओं से 13-13 सौ रुपये जमा कराए। इसमें तीन सौ रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और हजार-हजार रुपए ग्रुप लोन के नाम पर जमा कराए गए।
रजिस्ट्रेशन के दौरान महिलाओं से कहा गया कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान हर माह दो हजार रुपये भी मिलेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। किसी को काम करते एक माह हो गया तो किसी को दो माह, लेकिन पैसा किसी को नहीं मिला। इसी से नाराज महिलाओं ने हंगमा खड़ा कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूरे मामले में मुन्नी का कहना है कि उनका काम साफ सुथरा है। सरकारी काम होने की वजह से अभी पैसे नहीं आए। पैसे आते ही सभी के पैसे दे दिए जाएंगे।
– सुरेंद्र तनेजा