झांसी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जमकर किया योग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झांसी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जमकर किया योग

मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में पार्को, स्टेडियम और मदरसों में आम लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों और मदरसा शिक्षिकों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ संख्या में योगासनों का अभ्यास किया। यहां मदरसा अध्यापकों ने पांचवे योग दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज में मुस्लिम समुदाय के युवकों और बुजुर्गों के साथ बढ चढ पर शरीर के साथ मानसिक शुद्धिकरण में सहायक योगासनों का अभ्यास किया। 
योगाभ्यास के बाद मदरसा शिक्षक आधुनिकीकरण संघ के प्रमुख ने कहा कि हमने अपने सभी साथियों के साथ कुछ दिन पहले बैठक कर इस बात पर विचार किया कि काम की भागदौड़ और थकान में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपने जीवन में अपनायेंगे। इसी के तहत 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग साधना शुरू करेंगे और यह संकल्प लेंगे कि हम पूरे साल स्वस्थ रहेंगे और इसके लिए न केवल आज के दिन बल्कि पूरे वर्ष योग करते हुए इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनायेंगे। उन्होंने कहा कि आज योग दिवस में हिस्सा लेकर शहर के मदरसा शिक्षकों ने एक अनूठी पहल की है। 
हमने पहली बार योग दिवस में हिस्सा लिया है। हम अपने समुदाय में योग का और प्रचार प्रसार करेंगे और महिला शिक्षिकाओं को भी अगले साल से योग दिवस में आमंत्रित करेंगे। सभी मदरसा शिक्षकों का इस अनूठी पहल में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देते हैं। 
आमतौर पर यह माना जाता था कि मुस्लिम समुदाय योग को नहीं अपनाता और उसे धर्म से जोड़कर देखा जाता है लेकिन आज योग दिवस पर झांसी में मदरसा शिक्षकों की इस पहल ने साबित कर दिया है कि योग किसी धर्म का नहीं है बल्कि यह आमजनमानस के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने की एक प्रणाली है और मुस्लिम समुदाय भी इस बात का अब भली प्रकार से समझ चुका है। 
दूसरी ओर विश्व योग दिवस पर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रशासन की ओर से योग शिविर लगाया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्य गणमान्य लोगों और आमजनमानस ने बड़ संख्या में हिस्सा लिया। शिविर में स्वस्थ रहने के लिए योग के विभिन्न प्रकार के गुण सिखाये गये। योग प्रशिक्षकों ने बताया कि योग से न केवल व्यक्ति स्वस्थ रहता है बल्कि उसकी मानसिक स्थिति और स्मरण शक्ति का भी विकास होता है। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को प्रतिदिन प्रात:काल में योग करने का संकल्प प्रशिक्षकों द्वारा दिलाया गया। 
योग शिविर में मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
 शिविर संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी दुनिया को भारत की देन योग है और उसके प्रति लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बड़ संख्या में विभिन्न जगहों पर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हर व्यक्ति का मैं आभार व्यक्त करता हूं। पूरे जनपद में विभिन्न स्थलों पर पार्कों,स्कूलों और स्टेडियम में योग शिविरों का आयोजन किया गया और लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इनमें हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।