जम्मू-कश्मीर के लोग विकास की नई इबारत लिखेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के लोग विकास की नई इबारत लिखेंगे

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टर्नर रोड, क्लेमेन्टाउन में शहीदों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टर्नर रोड, क्लेमेन्टाउन में शहीदों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर टर्नर रोड का नाम शहीद लेफ्टिनेट धीरेन्द्र सिंह अत्रि के नाम पर रखा गया। मुख्यमंत्री ने शहीद ले. धीरेन्द्र सिंह अत्रि, सिपाही बसन्त क्षेत्री, महेश गुरूंग, धर्म सिंह रावत, हवलदार गोविन्द सिंह व भरत सिंह बिष्ट के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान व महापुरूषों के अथक प्रयासों से देश को आजादी मिली। आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। इनकी वीरता व पराक्रम के कारण ही भारत को वीर सूपतों का देश कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड को सैन्यधाम की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस खास है, हमारे जम्मू कश्मीर के भाई बहनों को धारा 370 और 35-ए से आजादी मिली है। 
अब जम्मू-कश्मीर के लोग मुख्य धारा में शामिल होकर विकास की नई इबारत लिख सकेंगे। आज एक देश, एक विधान व एक निशान का संकल्प साकार हुआ है। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, छावनी परिषद क्लेमेन्टाउन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुभाष पंवार, सीईओ अभिषेक राठौर, उपाध्यक्ष सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।