बिहार के कटिहार मे हुए गोलीकांड का मुद्दे की हर तरफ चर्चा हो रही है। इसी मामले को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रही है। कटिहार के मामले को लेकर BJP राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज को लेकर
पहले राजधानी पटना में पुलिस द्वारा बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज और अब कटिहार में बिजली आपूर्ति की मांग पर ग्रामीणों पर गोलीबारी घटना को लेकर बीजेपी सरकार से तमाम तरह के सवाल कर रही है।
कटिहार की घटना को लेकर कसा तंज
इस बीच BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी कटिहार की घटना को लेकर CM नीतीश पर हमला बोला है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में विरोध करने पर लोगों की हत्या कर दी जाती है।
कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवाल
CM नीतीश से सवाल पूछते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘आपकी कानून व्यवस्था इतनी ढीली क्यों है? आप भाजपा विधायकों पर भी लाठीचार्ज करवाते हैं और महिलाओं का भी सम्मान नहीं करते’। उन्होंने पुलिस के एक्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुशील मोदी ने कहा बिजली का विरोध करने पर गोली मारी
वहीं राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी कटिहार में हुए गोलीकांड पर नीतीश पर हमला बोला है। सुशील मोदी का कहना है कि ‘ राज्य में बिजली को कोई कमी नहीं है बावजूद बिहार के कई जिलों में इस समय लोगों को 3-4 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है। ऐसे में जनता आक्रोश में एकत्रित हो गई। पुलिस ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोग मारे गए।
पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच की मांग
मारे गए लोग निर्दोष है इसलिए इन लोगों के परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए। इस पूरे पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच भी होनी चाहिए। इन्ही मामलोे को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर तमाम तरह के आरोप लगा रही है। कहा जा रहा है कि बिहार में जंगलराज हावी हो रहा है।