असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पंचायत चुनाव के पहले चरण में राज्य के 16 जिलों में मतदान जारी है। पंचायत चुनाव को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए अग्नि परीक्षा माना जा रहा है।
पंचायत चुनाव में भाजपा, असम गण परिषद, कांग्रेस, ऑल इंडिया यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
पंचायत चुनाव में 97,45,709 मतदाता 14,077 मतदान केंद्रो पर मतदान करके 43,515 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य के 15,899 निर्वाचन क्षेत्रों में चार चरणों में मतदान होगा। राज्य के 251 जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों में 796 उम्मीदवार, 1,304 आंचलिक पंचायत सदस्य के लिए 3799 उम्मीदवार, 1,304 ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 4,155 उम्मीदवार और 13,040 ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 34,756 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान नौ दिसंबर को होगा और मतगणना 12 दिसंबर को होगी।