तिवारे बांध में दरार से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए पवार ने CM फणडवीस को लिखा पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिवारे बांध में दरार से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए पवार ने CM फणडवीस को लिखा पत्र

9 जुलाई को लिखे गए पत्र में पवार ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष के जरिए

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा है कि रत्नागिरी के तिवारे बांध में दरार आने से प्रभावित हुए लोगों का तेजी से पुनर्वास किया जाना चाहिए और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। पवार ने सोमवार को बांध स्थल का निरीक्षण किया था। 
इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से दो जुलाई को बांध में दरार आ गई थी। इस कारण आई बाढ़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हो गए। 9 जुलाई को लिखे गए पत्र में पवार ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष के जरिए प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की है। 
1562752899 dam
पवार ने कहा कि गांव का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान का पता चला। उन्होंने कहा कि न केवल फसलें बह गईं, बल्कि खेती करने योग्य मिट्टी भी बाढ़ में बह गई जिससे स्थानीय किसानों की आजीविका के लिए चिंता पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उन बच्चों के लिए शिक्षा और छात्रावास की व्यवस्था करनी चाहिए जिन्होंने इस घटना में अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।