पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त, इस दिन होगी दोबारा परीक्षा, अधिकारी निलंबित, लोक सेवा आयोग का फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त, इस दिन होगी दोबारा परीक्षा, अधिकारी निलंबित, लोक सेवा आयोग का फैसला

लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया

देहरादून/हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही 12 फरवरी को दोबारा परीक्षा करने का ऐलान किया है। वहीं परीक्षा पेपर लीक करने वाले अतिगोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है। आयोग का दावा है कि उसने अन्य कदम भी उठाए है। वहीं दूसरी कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में आयोग ने कहा कि इस बारे में एसटीएफ जांच करेगी।
——————————
क्या बोले आयोग सचिव
लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि परीक्षा को निरस्त कर दिया गया हैं। साथ ही परीक्षा अब 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। पेपर लीक मामले में आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अन्य लोगों को भी हटाया जा रहा है। बाकी जांच एसटीएफ करेगी। फिलहाल, पूरी एहतियात बरती जा रही है।
हजारों का भविष्य अधर में आयोग ने आठ जनवरी को परीक्षा कराई थी। इसमें 563 पदों के लिए पचास हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन एसटीएफ ने आयोग के ही एक अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके जिम्मे परीक्षा की गोपन की जिम्मेदारी थी। इनके कब्जे से 22 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।
—————————-
पत्नी सहित पांच गिरफ्तार 
आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी ऋतु के साथ मिलकर पेपर लीक किया और 35 अन्य लोगों को परीक्षा से एक दिन पहले सहारनपुर और हरिद्वार में तैयारी कराई गई। एसटीएफ इस मामले में ऋतु व अन्य लोगों की तलाश कर रही है। 35 लोगों को भी जल्द गिरफ्तारी शुरु की जाएगी। संजीव के अलावा राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार, संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। पत्नी ऋतु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।