ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में शहीद हुए ओडिशा के दो सीआरपीएफ जवानों के परिजनों से शुक्रवार को बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले में कुल 40 जवान शहीद हो गये थे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने शहीद प्रसन्ना साहू और शहीद मनोज बेहेरा के परिजनों से टेलीफोन पर बातचीत की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।’’
नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से बहुत दुखी हूं। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ पटनायक ने वित्त मंत्री एस बी बेहेरा और स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना को शहीदों के परिजनों से मुलाकात करने के भी निर्देश दिये।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर के शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर भुवनेश्वर लाए जाएंगे और बाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उन्हें उनके संबंधित गांवों में ले जाया जाएगा। साहू की बेटी रुचि ने कहा, ‘‘मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मेरे पिता ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।’’