गुजरात चुनाव में भाजपा सत्ता में वापसी करने के लिए कई समाजिक सरोकारों को अपनी ओर खींच रही हैं , ताकि जीत के प्रति आश्वस्त हो सके, पाटीदार समाज को भुनाने के लिए हर पार्टी हरसंभव प्रयास कर रही हैं, ताकि गुजरात में सत्ता के सिंहासन को पा सके। आम आदमी पार्टी भी खोडलधाम न्यास के अध्यक्ष नरेश पटेल को पार्टी में आने के लिए प्रयास कर चुकी हैं , कांग्रेस पाटीदार समाज का झुकाव पिछली बार की तरह ही अपने पास ऱखना चाहती हैं। पीएम मोदी की नरेश पटेल से मुलाकात ऐसे समय हुई हैं , जब गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका हैं।
मुलाकात को लेकर गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए संभावनाए बेहतर होगी, नरेश पटेल ने एक सद्भावना के तौर पर पीएम मोदी से मुलाकात की हैं , मुलाकात में नरेश पटेल खोड़लधाम न्यास का दौरा करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया हैं। लेकिन बताया जा रहा हैं पीएम मोदी के कार्यक्रम की अभी तारीख तय नहीं की गई हैं। गुजरात में सरकार को संख्याबल में आने पाटीदार समाज की जरूरत
गुजरात में पाटीदार समाज काफी संख्या प्रतिबल में हैं , जिसके चलते खोड़लधाम न्यास की मुलाकात कई सियासी दलों की बैचैनी बढ़ा सकते हैं। लेकिन न्यास के अध्यक्ष नरेश पटेल ने सियासत से काफी दूरी बना रखी हैं , पूर्व में उनको लेकर अटकले थी कि वह कांग्रेस या आप में शामिल होकर भाजपा के खिलाफ खड़े हो सकते हैं , लेकिन नरेश पटेल ने मीडिया से स्पष्ट किया था कि वह किसी भी राजनीतिक दल में सामिल नहीं हो रहे हैं।
बीजेपी सौराष्ट्र में कमल खिलाने के लिए कर रही हैं पूरी जुगत
बीजेपी आदिवासी व पाटीदार समाज को लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं , ताकि सौराष्ट्र के इलाके में उनको पाटीदार समाज का समर्थन हासिल किया जा सके।