मुंबई के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। परमबीर ने महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, परमबीर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को हर माह 100 करोड़ की वसूली करने का लक्ष्य दे रखा था।
उन्होंने पत्र में गृह मंत्री पर आरोप लगाते हुए लिखा कि उन्होंने सचिन वाजे से प्रत्येक महीने बार, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के लिए कहा था। परमबीर सिंह के आरोप पर अनिल देशमुख ने कहा, ‘एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन केस में सचिन वेज़ के सीधे लिंक सामने आ रहे हैं। परमबीर सिंह को डर है कि इसके कनेक्शन उसके पास पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने और बचाने के लिए ये झूठे आरोप लगाए हैं।” पूर्व पुलिस कमिश्नर के सनसनीखेज आरोप के बाद बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख वसूली का धंधा करते थे। सचिन वाझे उनका वसूली एजेंट था। बीयर बार से लेकर हर जगह से वसूली का काम करते थे। गृह मंत्री अनिल देशमुख को तुरंत हटा देना चाहिए।
वहीं, भाजपा के एक अन्य नेता राम कदम ने कहा कि 16 महीने से महाराष्ट्र में ठाकरे की सरकार है, जिस वजह से 1600 करोड़ रुपये हो गए। कई जिले और कई शहर हैं, वहां से भी कई करोड़ रुपये के लिए कहा गया होगा। पुलिस डिपार्टमेंट एक डिपार्टमेंट है। उसी प्रकार 22 विभाग हैं तो क्या हर मंत्री ने अपने विभागों को वसूली करने के आदेश दिए हैं।
सरकार जनता की रक्षा के लिए होती है, लेकिन तीन दलों की सरकार ने जनता का शोषण करने को कहा। इतना घिनौना काम कभी भी नहीं हुआ। अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो जिम्मेदार मंत्री तुरंत इस्तीफा दे दें, इसमें ही सबका हित होगा।