पाकिस्तानी हैकर ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक की, फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश लगाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी हैकर ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक की, फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश लगाया

इंदौर पुलिस की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया। पेज पर हैकर ने नाम बदल दिए

भोपाल (मनीष शर्मा)  इंदौर पुलिस की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया। पेज पर हैकर ने नाम बदल दिए और मोहम्मद बिलाल और फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश लगा दिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक हो गई है।
1626167595 10
इंदौर पुलिस की इस सरकारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर फ्री कश्मीर का नारा उछाला जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई है और देश का नक्शा भी गलत लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही इस साइट को तुरंत ब्लॉक कर स्पेशलिस्टों की टीम इसको दुरुस्त करने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने यह काम किया है। वेबसाइट में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला लिखा आ रहा है। इससे पहले भी यह पाकिस्तानी हैकर ऐसी हरकत कर चुका है। उसने 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया था जबकि उसी साल गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में भी उसका हाथ था।
बिलाल ने 2019 में दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया था। इसमें उसने गुजरात के गोधरा कांड की याद दिलाते हुए लिखा था- 27 फरवरी याद है न। गौरतलब है कि गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगा देने की इस घटना के बाद गुजरात में बडे स्तर पर सांप्रदायिक दंगे हुए थे। हैकर ने सोमवार को भी इंदौर पुलिस की वेबसाइट में आपत्तिजनक बातें लिख दी हैं।
हैकर्स ने एमपी डीजीपी और इंदौर आईजी की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को आपत्तिजनक रूप में लगाया। इधर क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल एसपी गुरु पाराशर के मुताबिक जिस आईपी ऐड्रेस से वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की है उसे ट्रेस किया जा रहा है। अभी वेबसाइट को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट को सुधारने का काम भी तेजी से चल रहा है। स्पेशल टीम वेबसाइट को रिकवर करने में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने 2 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया था ऐसे में व्यावसायिक नगरी इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक हो जाना चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।