केवल महिलाओं पर आधारित चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची बेंगलुरु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केवल महिलाओं पर आधारित चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची बेंगलुरु

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, “कर्नाटक के लिए सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को टाटानगर

पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन जमशेदपुर से 120 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन के साथ बेंगलुरु पहुंच गई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, “कर्नाटक के लिए सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को टाटानगर (जमशेदपुर) से बेंगलुरु पहुंची है। केवल महिलाओं पर आधारित चालक दल द्वारा संचालित यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राज्य में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।”

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आज सुबह 109.2 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लेकर गुजरात के जामनगर से बेंगलुरु पहुंची। राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए प्रतिदिन 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है।

बता दें कि शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में कोविड-19 से होने वाली मौतें कम होकर 353 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 32,218 नये मामले सामने आये जबकि ठीक होने के बाद 52,581 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 23,67,742 है जबकि मृतक संख्या 24,207 है। राज्य में पिछले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 548, 468 और 525 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में सामने आये 32,218 नये मामलों में से, 9,591 अकेले बेंगलुरु अर्बन से सामने आये और शहर में 26,956 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,14,238 है। संक्रमण की दर 24.22 प्रतिशत थी, वहीं मृत्यु दर (सीएफआर) 1.09 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।