ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों? IND Vs PAK मुकाबले पर ओवैसी ने उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों? IND vs PAK मुकाबले पर ओवैसी ने उठाए सवाल

विदेशी जमीन पर हो रहे इस महामुकाबले पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सियासी

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैच खेला जाने वाला है। विदेशी जमीन पर हो रहे इस महामुकाबले पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सियासी सवाल खड़ा कर दिया है। AIMIM सांसद ने पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेलने के लिए भारतीय टीम नहीं भेजे जाने के फैसले पर सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहा है? जबकि वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए ना भेजने का फैसला करता है।
ओवैसी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सवाल किया कि भारत, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेलता है, जब वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजने का फैसला करता है? उन्होंने कहा, अब आप कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था न। 
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ मैच खेला जाता है, यह कैसा प्यार है? क्या होगा अगर आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते हैं? टेलीविजन के लिए ₹2000 करोड़ का नुकसान ही तो होगा, लेकिन क्या यह भारत से ज्यादा मायने रखता है? उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता मैच कौन जीतेगा, लेकिन मैं चाहता हूं भारत जीत जाए और शमी और सिराज जैसे हमारे बच्चे पाकिस्तान को कुचल दें। 
ओवैसी ने कहा, अगर भारत हार जाता है तो लोग ढूंढेंगे कि गलती किसकी थी और छाती पीटेंगे। उन्होंने कहा, आपकी समस्या क्या है? हमारे हिजाब से, हमारी दाढ़ी से और तो अब हमारे क्रिकेट से भी समस्या है। आपको बता दें कि कल यानी 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला होना है। 
बदलता मौसम बिगाड़ सकता है खेल
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले पर निगाहें जमाए बैठे हैं। लेकिन ख़राब होते मौसम के चलते फैंस को निराश होना पड़ सकता है। जिसका कारण है मेलबर्न का पल-पल बदल रहा मौसम। जानकारी के अनुसार, मेलबर्न में लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।