ओवैसी ने मथुरा ईदगाह को लेकर RSS को घेरा, 'हम अभी भी नहीं जागे तो संघ हिंसक अभियान शुरू कर देगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओवैसी ने मथुरा ईदगाह को लेकर RSS को घेरा, ‘हम अभी भी नहीं जागे तो संघ हिंसक अभियान शुरू कर देगा’

असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को संघ के डिजाइनों के

असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को संघ के डिजाइनों के प्रति सचेत रहना चाहिए। ट्विटर पर ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि के फैसले ने ‘संघ परिवार’ के संकल्प को मजबूत किया है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जिसका डर था वह सच हो गया है। बाबरी मस्जिद से संबंधित फैसले ने ‘संघ परिवार’ के संकल्प को मजबूत किया है। 
1602930239 ovesi
याद रखें, अगर हम अभी भी नहीं जागे तो संघ इस पर एक और हिंसक अभियान शुरू कर सकता है और कांग्रेस भी अभियान में शामिल हो सकती है। ओवैसी ने कहा कि मथुरा की जिला अदालत ने मथुरा की ईदगाह पर एक याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि लोगों को RSS के डिजाइनों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इससे पहले, ओवैसी ने कहा था कि श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही ईदगाह ट्रस्ट के बीच विवाद को 1968 में सुलझा लिया गया था और विवाद के पुनरुद्धार पर सवाल उठाया गया था।
ओवैसी ने पहले कहा था कि “पूजा का स्थान अधिनियम 1991 पूजा के स्थान को परिवर्तित करने से मना करता है। गृह मंत्रालय को इस अधिनियम का प्रशासन सौंपा गया है, अदालत में इसकी प्रतिक्रिया क्या होगी? शाही ईदगाह ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ने अक्टूबर 1968 में इस विवाद को हल किया। अब इसे पुनर्जीवित क्यों करें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।